England Players likley to pulls out from Ashes Squad due to busy schedule| Oneindia Sports

2021-07-27 54



Members of the England cricket team are expected to hold discussion with the England and Wales Cricket Board sometime this week to discuss the possibility of their families travelling with the team to Australia for the Ashes, starting December 8 this year. As per a report in the BBC, certain players are considering the option of opting out of the big-ticket tournament if the families are not allowed to travel Down Under.

Australia के खिलाफ होने वाली सीरीज से कई खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं. वजह चौंकाने वाला है. वजह ये है कि कई खिलाड़ी ऐसे हैं. जिन्हें चार महीनों तक अपने परिवार से दूर रहना होगा. जिसके कारण एशेज सीरीज से ज्यादातर खिलाड़ी दूरी बना सकते हैं. गौरतलब है कि IPL 2021 के बाद 2021 T20I World Cup भी खेला जाना है. ऐसे में जो इंग्लिश खिलाड़ी IPL और टी20 विश्वकप में हिस्सा लेंगे. उन्हें आराम की जरूरत तो होगी ही. साथ ही में अपने परिवार से भी दूर रहना होगा. हालाँकि, England के खिलाड़ी और मैनेजमेंट रोटेशन पालिसी अपना रहे हैं. इस कारण ज्यादा परेशानी तो नहीं होनी चाहिए. बावजूद इसके खिलाड़ियों के मन में डर तो हैं ही.



#Ashes2021 #England #JoeRoot